1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Oct 2022 11:31:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ में आज अहले सुबह दो जगहों पर NIA की छापेमारी हुई। यह छापेमारी PFI मामले में हुई है। NIA की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ में गजवा-ए-हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर दबिश दी। टीम सुबह 6 बजे उसके घर पहुंची।
मालूम हो कि, इस मामले में गजवा-ए-हिन्द से जुड़े दानिश की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। वह गजवा-ए-हिंद वॉट्सऐप का एडमिन है। NIA की टीम ने दानिश के घर टीम ने 4 घंटे तक छापेमारी की। एनआईए की टीम ने दानिश के घर से कई कागजातों,मोबाइल, लैपटॉप को जब्त किया है। टीम सीलबंद लिफाफे में इसे लेकर रवाना हुई है। इस छापे के दौरान टीम ने दानिश के परिवार को दूर ही रखा।
बता दें कि, पिछले 8 सितंबर को NIA ने पटना के फुलवारीशरीफ समेत दरभंगा, मधुबनी, छपरा, अररिया और मुजफ्फरपुर समेत कई और जगहों पर छापेमारी की थी। दरअसल कुछ महीने पहले पटना में PM मोदी के दौरे से ठीक पहले पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद PFI के आतंकी मंसूबों का भंडोफोड़ हुआ था।
ऐसा कहा जाता है कि गजवा-ए-हिन्द से जुड़े लोगों को फुलवारी में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी, उनके निशाने पर पीएम मोदी थे। तब बिहार पुलिस ने कहा था कि गिरफ्त में आये लोग एक आतंकी मॉड्यूल चला रहे थे और मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने में लगे थे। फुलवारी शरीफ में आतंकियों को पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्रेनिंग दी जा रही थी। बाद में इस मामले की जांच NIA ने करनी शुरू कर दी थी। इसी मामले में NIA ने आज छापेमारी की है।