DESK: दुर्गा पूजा के मौके पर केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में केंद्रीय कर्मियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया वहीं मुफ्त अनाज योजना की समय अवधि भी बढ़ाई गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कर्मियों को 4 फीसदी डीए बढ़ाया गया है। डीए 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है। जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए यह बढ़ोतरी मान्य होगा। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।
अक्टूबर की सैलरी में नए डीए का पूरा पेमेंट किया जाएगा। 3 महीने का सारा एरियर अक्टूबर में ही दिया जाएगा। वहीं गरीबों को दिये जाने वाले मुफ्त अनाज योजना की अवधि भी तीन महीने तक के लिए बढ़ा दी गयी है।