PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है। सरकारी कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ा दिया गया है। 34% की जगह अब 38% महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। नीतीश सरकार ने दिपावली के मौके पर सूबे के कर्मियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है। सरकार पहले राज्यकर्मियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देती थी जिसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है।
गृह विभाग के तहत बिहार पुलिस के अंतर्गत SAP में बहाल 3953 सेवानिवृत सैनिकों के अनुबंध को सरकार ने 2022-2023 तक बढ़ा दिया है। जबकि गृह विभाग (कारा) के तहत प्रोबेशन कार्यालयों में कार्यों में तेजी लाने के लिए कैबिनेट ने 137 अतिरिक्त लिपिक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। वहीं सरकार ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए 905 अतिरिक्त अराजपत्रित पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।