दारोगा अभ्यर्थियों ने 4 फरवरी को बिहार बंद का किया ऐलान, पर्चा लीक और धांधली की CBI जांच की मांग

दारोगा अभ्यर्थियों ने 4 फरवरी को बिहार बंद का किया ऐलान, पर्चा लीक और धांधली की CBI जांच की मांग

PATNA: दारोगा अभ्यर्थियों ने 4 फरवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. बिहार दारोगा परीक्षा का पर्चा लीक और धांधली के विरोध में परीक्षार्थियों ने 4 फरवरी को बंद का आह्वान किया है. बंद कराने को लेकर पटना कॉ़लेज में एक बैठक की गई, जिसमें ये फैसला लिया गया.


बंद का आह्वान करने के बाद बुधवार को परीक्षार्थियों ने धरना भी दिया. राजेंद्रनगर स्थित डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास पर दारोगा परीक्षार्थियों ने धरना दिया. इस दौरान धरना दे रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. बवाल बढ़ता देखकर पुलिस फोर्स ने छात्रों को वहां से खदेड़ दिया.


परीक्षार्थियों ने कहा है कि पर्चा लीक और धांधली के खिलाफ वो आवाज उठाते रहेंगे. छात्रों ने कहा कि वो सरकार से डरने वाले नहीं है, सरकार जितना चाहे दमनकारी कदम उठा ले लेकिन वो पीछे हटने वाले नहीं है. छात्रों ने दारोगा परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.