दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख के साथ एक 'संदिग्ध' गिरफ्तार, जांच में जुटी आयकर विभाग

 दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख के साथ एक 'संदिग्ध' गिरफ्तार, जांच में जुटी आयकर विभाग

DELHI :  दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर  सुरक्षा बलों ने एक शक्स को 35 लाख रुपये नगदी के साथ पकड़ा है. इस व्यक्ति को टैगोर गार्डन स्टेशन पर पकड़ा गया है. 

दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दिल्ली के टैगोर गार्डन स्टेशन पर अजमल भाई (44) नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों ने कुछ शक होने पर बृहस्पतिवार को उसे रोका था.  पूछताछ कि बाद में जांच में उसके पास से 35 लाख रुपये बरामद किए गए. इन रुपयों के बारे में पूछे जाने पर अजमल सही जवाब नहीं दे सका. नकदी संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ के जवान ने अधिकारियो को इसकी सूचना दी. 


सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘‘गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले व्यक्ति के बैग में से 35 लाख रुपये थे. वह यह नहीं बता सका कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई और वो कहां ले जा रहा था. नकदी संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ के जवान ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को आयकर विभाग को सौंप दिया.’’ इस बात की जानकारी कल सुरक्षा बलों ने सार्वजनिक की है.