DESK : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर दुनियाभर में जारी है. ताजा आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितो की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक 2 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर पड़ा है. 30 लाख आकड़ों में से अकेले कुल 9 लाख 85 हजार मामले अमेरिका से हैं, तो वहीं अमेरिका में अबतक 55 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं भारत की बात करें तो हमारे देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 886 हो गई है और 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.