PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा 2024 दो दिनों के लिए स्थगित हो गई है। हालांकि 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा पहले से जारी निर्देश के अनुरूप ही चलती रहेगी। 30 मार्च और 31 मार्च की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में गलतियों की वजह से परीक्षा स्थगित हुई है। लेकिन, बाकी की परीक्षा पहले की तरह ही जारी रहेगी।
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 30 एवं 31 मार्च 2024 को होने वाली डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का 'अपरिहार्य कारण' बताया गया है। अब इन डेट्स में होने वाली परीक्षा को लेकर नया शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। 1 से 28 अप्रैल तक होने वाली प्रवेश परीक्षाएं पूर्व के निर्देश के अनुरूप ही जारी रहेंगी। ऐसे में अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अथवा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 9 अप्रैल के बाद होगी, उनके लिए एडमिट कार्ड 5 अप्रैल 2024 को जारी किए जाएंंगे।
आपको बताते चलें कि,बीते वर्षों में हुए शिक्षक बहाली प्रक्रिया को देखते हुए डीएलएड की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होने वाली डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशियल वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर 1 से 9 अप्रैल तक होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।