3 लाख लूटकर शर्मिंदा हुआ लूटेरा, SP से बोला-इतनी छोटी रकम पर मैं हाथ नहीं डालता

3 लाख लूटकर शर्मिंदा हुआ लूटेरा, SP से बोला-इतनी छोटी रकम पर मैं हाथ नहीं डालता

KAIMUR : कैमूर पुलिस ने 16 मई को सीएसपी संचालक से हुए 3 लाख 30 हजार के लूट के मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  इसी मामले को लेकर कैमूर एसपी प्रेसवार्ता कर रहे थे. तभी एक आरोपी ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गएं. 

आरोपी जसीमुद्दीन ने कहा कि पहली बार 20 लाख से कम की लूट किया हूं. हम 3 लाख लूटकर शर्मिंदा हैं. इतने कम रुपये का पता होता तो हम इस लूट को अंजाम ही नहीं देते. इतने रुपये तो तुरंत से ही खत्म हो जाते हैं. पुलिस के सामने लूटेरा गर्व से अपनी हैसियत बता रहा था. 

आरोपी ने कहा कि मोहनियां से हमें यह कहकर बुलाया गया था कि बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देना है. 20 से 22 लाख की लूट करनी है. जिसके बाद हम तैयार हुए थे, पर क्या पता था कि यहां 3 लाख ही रुपये होगें. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब पैसे का मिलान किया तो बड़ी ग्लानि हुई कि हमने 3 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. पहली बार हमने धोखे में रहकर इतनी छोटी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं उसने कहा कि 3 से 4 लाख तो कोर्ट और बेल में ही खर्च हो जाते हैं. 

बता दें कि 16 मई को मोहनियां के मामदेव में एक सीएसपी संचालक से 3.30 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी. जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद ने एक जांच टीम का गठन किया था. जांच में पता चला कि सीएसपी जिस मकान में चल रहा था उसी मकान मालिक के लड़के ने लूट की घटना में लाइनर का काम किया था और दोस्तों से लूट करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को लूट की 2.50 लाख रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है.