PATNA : पटना में शनिवार की रात दो घंटे हुई बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. बारिश का असर रविवार को भी देखने को मिला. इससे रविवार को भी सुबह-शाम मौसम सुहाना रहा, लेकिन दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति दो जून तक रहने का अनुमान है. इसके बाद तेज धूप की वजह से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर हिस्सों में 3 जून से पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवा का क्षेत्र कमजोर हो जाएगा.
इससे मौसम शुष्क हो जाएगा. साइक्लोन सर्किल का परिक्षेत्र बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ तक बना हुआ है. इसकी वजह से दो जून तक बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है. पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.