PATNA : राज्य के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 29 मार्च को बीएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। राज्य के कुल 327 बीएड कॉलेजों में 32500 सीटों पर दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य के अंदर बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए लगातार तीसरे साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए नामांकन लिए जाएंगे। बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 14 विश्वविद्यालयों के 327 कॉलेजों में छात्र दाखिले ले सकेंगे हालांकि इन कॉलेजों में कई ऐसे भी हैं जिन्हें अभी एनसीटीई के सत्र 2020-21 के लिए मान्यता लेनी होगी।
बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए 2 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। 29 मार्च को एंट्रेंस एग्जाम के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रिजल्ट के बाद जुलाई में नए सत्र के लिए पढ़ाई शुरू हो जाएगी।