289 महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली बिहार पुलिस का कमान, पारण परेड में दिखाया दम

289 महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली बिहार पुलिस का कमान, पारण परेड में दिखाया दम

SAMASTIPUR: समस्तीपुर पुलिस लाइन में 15 महीने की ट्रेनिंग के बाद सीतामढ़ी ,सहरसा और सुपौल जिले की 289 महिला पुलिसकर्मियों के पारण परेड की सलामी रेल एडीजी पंकज दराद ने ली।दरभंगा जोन के निवर्तमान आईजी पंकज दराद ने आज से पुलिसकर्मी के रूप में सरकारी सेवा में आने वाली इन महिला जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही खासकर महिला अपराध से जुड़े मामले को बखूबी निपटाने की चुनौती आप सब पर है।


पंकज दराद ने कहा कि आज नक्सली,आतंकी और साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग को साइंटिफिक रूप से हाईटेक किया जा रहा है।इसलिए विधि व्यवस्था सम्भालने के साथ ही खुद को कम्प्यूटर,मोबाइल तकनीक समेत हर तरीके से ट्रेंड रखने की भी जरूरत है।


इस मौके पर महिला जवानों के आकर्षक परेड को देखने के लिए उनके अभिभावकों के साथ ही काफी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला जवानों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर परिशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने जिलों में ड्यूटी को जाने वाली  महिला जवान खासी उत्साहित नजर आ रही थी।