ब्रेकिंग न्यूज़

यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम

28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट, बोले वित्त मंत्री..न्याय के साथ विकास वाला होगा महागठबंधन सरकार का पहला बजट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Feb 2023 01:39:45 PM IST

28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट, बोले वित्त मंत्री..न्याय के साथ विकास वाला होगा महागठबंधन सरकार का पहला बजट

- फ़ोटो

PATNA: बिहार की नई महागठबंधन सरकार का पहला बजट 28 फरवरी को पेश होगा। 28 फरवरी को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी राज्य का बजट पेश करेंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बजट से बिहार की जनता काफी उम्मीद लगाए बैठी है।


वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह बजट न्याय के साथ विकास वाला बजट होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी का जो मंत्र है न्याय के साथ विकास हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। बता दें कि 27 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। इस दौरान कुल 22 दिनों तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगी। 28 फरवरी को बिहार सरकार बजट पेश करेगी। बिहार की नई महागठबंधन की सरकार का यह पहला बजट होगा। जिसे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पेश करेंगे। 


वही शनिवार को पटना में हुए अमित शाह के कार्यक्रम पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को सुनकर यही लगता है कि भारतीय जनता पार्टी छटपटाहट में है। आखिर भारतीय जनता पार्टी को यह बार-बार कहने की जरूरत क्यों पड़ी कि हमने नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं।


विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या आवेदन लेकर उनके पास गये थे। क्या उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी के साथ जा रहे हैं। यह सब बेमतलब की बात है। भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल छटपटाहट में है। जो मन में आ रहा है कह रहे हैं। जबकि यह बात बिलकुल गलत है। 


विजय चौधरी ने अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बिहार आए लेकिन प्रदेश के लिए कुछ भी करके नहीं गये। अमित शाह दो तरह की बातें कर रहे हैं कभी वे कहते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी को गद्दी कब सौंपेंगे और कभी कहते हैं नीतीश लालू को धोखा देंगे। उनकी बातें समझ से परे हैं। विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के बुलावा का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस जैसे ही बुलाएगी वो जाएंगे और विपक्षी एकता की मुहिम की शुरुआत करेंगे।