PATNA: 26 से 28 जून के बीच होने वाली द्वितीय सक्षमता परीक्षा स्थगित हो गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित किया है। बताया जाता है कि 28 और 29 जून को हेडमास्टर भर्ती परीक्षा होनी है। शिक्षक सक्षमता परीक्षा और हेडमास्टर भर्ती परीक्षा की तारीख टकराने की वजह से शिक्षक संगठनों ने द्वितीय सक्षमता परीक्षा को स्थगित करने की मांग बीएसईबी से की थी।
जबकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया है। अब द्वितीय सक्षमता परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 85 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया था। 14 जून को एडमिट कार्ड भी जारी किया गया था। पांच दिन बाद परीक्षा भी होने वाली थी लेकिन अचानक 26 जून से 28 जून के बीच होने वाली द्वितीय सक्षमता परीक्षा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थगित कर दिया। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को हेडमास्टर की परीक्षा में बैठने का मौका मिल गया है।
बता दें कि राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देना अनिवार्य है। इस परीक्षा के पास होने के बाद उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा। जिसकी मांग नियोजित शिक्षकों काफी दिनों से कर रहे थे। उनकी इस मांग को सरकार ने माना जिसके बाद समय-समय पर सक्षमता परीक्षा आयोजित कर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा हासिल करने का मौका दिया जाता है।