DESK : देश में जारी कोरोना संकट के बीच 26 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम से मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे हैं.
शनिवार को ट्विटर के जरिए पीएम ने ट्वीट कर लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे हैं, उन्होंने कहा कि जो भी इस मन की बात के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं, अलग-अलग माध्यमों के जरिए दे सकते हैं.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में बदलाव किए हैं. कृप्या आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें.'
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ''मन की बात के लिए इनपुट देने के लिए कई साधन हैं. इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही नमो ऐप या माईगॉव पर जाकर पीएम को अपना सुझाव दिया जा सकता है. '