PATNA: 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की विशाल रैली होने वाली है। महागठबंधन के सभी दल इस रैली को सफल बनाने में जुटे हैं। पटना और पूर्णिया के कई इलाकों में बैनर पोस्टर लगाये जा चुके है। लेकिन इन बैनर-पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन में ऑल इज वेल नहीं है।
बता दें कि महागठबंधन की यह पहली रैली है जो पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आगामी 25 फरवरी को होने जा रही है। इस रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं। कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाये जा चुके हैं और कई जगहों पर अभी भी लगाया जा रहा हैं। कांग्रेस द्वारा लगाये गये बैनर पोस्टर में राहुल गांधी दिख रहे हैं लेकिन महागठबंधन के अन्य दलों द्वारा लगाये गये होर्डिंग में सहयोगी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को जगह नहीं दी गयी है। यूं कहे की महागठबंधन की रैली वाले बैनर पोस्टर से राहुल गांधी का फोटो गायब कर दिया गया है हालांकि सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को जगह दी गयी है।
वही कांग्रेस की ओर से लगाए गये बैनर पोस्टर में राहुल गांधी का फोटो लगाया गया है जबकि अन्य दलों द्वारा लगाये गये बैनर में राहुल गांधी गायब हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं है। बता दें कि जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल पीएम कैंडिडेंट के तौर पर नीतीश कुमार को प्रोजेक्ट कर रही हैं जबकि कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार मानती है। पीएम उम्मीदवार को लेकर महागठबंधन में फूट नजर आ रही है। 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्णिया में महागठबंधन की विशाल रैली 25 फरवरी को होने वाली है। उसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वाल्मिकिनगर और पटना में कार्यक्रम हैं और 25 फरवरी को ही किसान नेता राकेश टिकैत भी बिहार दौरे पर हैं।