22 कट्ठा जमीन के लिए पटना में फायरिंग, 5 लोग गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

22 कट्ठा जमीन के लिए पटना में फायरिंग, 5 लोग गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

PATNA: गंगा किनारे की 22 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद आज बढ़ गया। इसे लेकर पटना के एलसीटी घाट इलाके में फायरिंग की गयी। इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पाटलिपुत्रा थाना पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली बरामद किया है। 


बताया जाता है कि गोसाईं टोला निवासी सुमन और मनेर के हल्दी छपरा निवासी अजीत राय के बीच 22 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है। दोनों का दावा है कि गंगा नदी के दियारा इलाके में उनकी 22 कट्ठे की प्लॉट है। दोनों एक दूसरे पर इस जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच थाने में मीटिंग होनी थी। 


सुमन और उसके पक्ष के लोग बैठक में शामिल होने के लिए थाने पर आए भी थे लेकिन अजीत राय बैठक में नहीं पहुंचा। वह सीधे जमीन पर पहुंच गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गयी की फायरिंग की जाने लगी। अजीत राय हथियार के साथ अपने लोगों को लेकर जमीन पर पहुंचा था। पुलिस ने अजीत राय समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वही उसकी बंदूक और 6 गोली भी जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।