DELHI: देश के 21 राज्यों की राजधानी में पीने के पानी के क्वालिटी के आधार पर रैंकिंग की गई है. केंद्र सरकार की ओर से ये रैंकिंग जारी की गई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने इस लिस्ट को जारी किया है. 10 मानकों के आधार पर यह रैंकिंग तय की गई है.
21 शहरों की इस रैंकिंग में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को पहला स्थान मिला है. यानी देश में पीने लायक सबसे शुद्ध पानी मुंबई में हैं. वहीं लिस्ट में सबसे आखिरी नाम देश की राजधानी दिल्ली का है. रैंकिंग के मुताबिक दिल्ली का पानी पीने के लिहाज से सबसे अशुद्ध है.
वहीं बिहार की राजधानी पटना को 10वां रैंक मिला है. रैंकिंग के इस लिस्ट में पटना 10वें नंबर पर है. इस लिस्ट को जारी करते हुए राम विलास पासलान ने कहा कि, 'हम किसी को दोष नहीं दे रहे हैं, हमारी कोशिश लोगों को स्वच्छ पानी देने की है. जांच में पता चला दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, पीने के पानी को लेकर देशभर से शिकायतें आ रही थीं.'
देखें पूरी लिस्ट-
1. मुंबई
2 हैदराबाद
3. भुवनेश्वर
4. रांची
5. रायपुर
6. अमरावती
7. शिमला
8. चंडीगढ़
9. त्रिवेंद्रम
10. पटना
11. भोपाल
12. गुवाहाटी
13. बेंगलुरू
14. गांधीनगर
15. लखनऊ
16 जम्मू
17. जयपुर
18. देहरादून
19. चेन्नई
20. कोलकाता
21. दिल्ली