21 फरवरी से बिहार में यात्रा पर निकलेंगे चिराग पासवान, इस दिन पटना में रैली कर दिखाएंगे ताकत

21 फरवरी से बिहार में यात्रा पर निकलेंगे चिराग पासवान, इस दिन पटना में रैली कर दिखाएंगे ताकत

PATNA: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार की यात्रा करने वाले हैं. चिराग ने इसको लेकर कहा कि वह 21 फरवरी से पूरे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे.  

14 अप्रैल को पटना में करेंगे रैली

चिराग ने कहा कि यात्रा 14 अप्रैल को खत्म होगी और इस दिन ही पटना के गांधी मैदान में लोजपा की विशाल रैली होगी. चिराग ने साफ कर दिया कि वह विधानसभा चुनाव में किसी के पीछे-पीछे दौड़ने वाले नहीं है. क्योंकि चिराग ने कहा कि रैली में किसी सहयोगी दल के नेताओं को बुलाने की जरूरत नहीं है. 

119 सीटों पर तैयारी

चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. चिराग ने साफ किया कि लोजपा वैसे सीटों पर तैयारी कर रही है जो आरजेडी और कांग्रेस की है. क्योंकि ऐसे ही सीटे लोजपा के खाते में आएगी. जिससे गठबंधन धर्म भी बना रहेगा.  ऐसे सीटों पर तैयारी की जा रही है.  14 अप्रैल को लोजपा अपनी घोषणा पत्र जारी करेगी. 

25 हजार सदस्य बनाने वाले को मिलेगा टिकट

चिराग ने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के ऐसे लोगों के नामों पर संसदीय दल विचार करेगा जो अपने क्षेत्र में कम से कम 25 हजार सदस्य बनाए हो और अपने क्षेत्र में बूथ कमेटी बनाएंगे. ऐसे लोगों के नामों पर विचार किया जाएगा.