DELHI: जेएनयू को लेकर देश भर में राजनीति हो रही है, लेकिन अब लेफ्ट के गतिविधियों के कारण विवि की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. इसका खुलासा एक लेटर से हुआ है. 208 विवि के कुलपतियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा और अपना साइन करते हुए लिखा है कि कैंपस में लेफ्ट विंग के एक्टिविस्ट्स की गतिविधियों के कारण कैंपस में पढ़ाई बाधित हो रही है. यही नहीं आरोप लगाया है कि कैंपस का माहौल भी खराब हो रहा है.
लगाए गंभीर आरोप
कुलपतियों ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने ग्रुप बना लिया है और कम उम्र के छात्रों को वैचारिक रूप से उनको प्रभावित किया जा हा है. ऐसे में ये छात्र पढ़ाई कम और राजनीति अधिक कर रहे हैं. इससे माहौल खराब हो रहा है.
पढ़ाई में डालते हैं बांधा
पत्र में आरोप लगाया गया है कि लेफ्ट सोच रखने वाले छात्र पढ़ाई को बाधित करते हैं. शिक्षा सत्र प्रभावित होता है. इसको लेकर जेएनयू से लेकर जामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विवि और जाधवपुर विवि को हवाला दिया गया है. बताया गया है कि यहां पर पढ़ाई में गिरावट आई है. यह सब लेफ्ट के छोटे-छोटे ग्रुप के कारण हुआ है. ये छात्र पढ़ाई के बारे में आगे सोच नहीं पाते हैं और कैंपस की राजनीति में ही उलझे रहते हैं और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. लेफ्ट विचारधारा वाले लोग अपनी सोच दूसरे पर थोपना चाहते हैं. जिसके कारण गलत संदेश जा रहा है. कोई भी अपना बात कह नहीं पा रहे है. जिससे देश में गलत संदेश जा रहा है. शिक्षकों के अलावा चिट्ठी लिखने वालों में हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी के कुलपति आरपी तिवारी, दक्षिण बिहार की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति एचसीएस राठौर, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वीसी शिरीष कुलकर्णी भी शामिल हैं.