साल 2022 तक मिलेगा देश को नया संसद भवन, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति का आवास शिफ्ट करने की तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jan 2020 08:14:56 AM IST

साल 2022 तक मिलेगा देश को नया संसद भवन, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति का आवास शिफ्ट करने की तैयारी

- फ़ोटो

DELHI : साल 2022 में देश को नया संसद भवन मिल जाएगा। नए संसद भवन के निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास और दफ्तर को साउथ ब्लॉक के पास शिफ्ट किए जाने की संभावना है। उपराष्ट्रपति का आवास भी अब नॉर्थ ब्लॉक के आसपास शिफ्ट किया जा सकता है। 


नए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के निर्माण से जुड़े सेंट्रल विचारी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत उपराष्ट्रपति आवास समेत लुटियंस दिल्ली की कई इमारतों को तोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत त्रिकोणीय संसद भवन, कॉमन केंद्रीय सचिवालय के निर्माण के साथ-साथ 3 किलोमीटर लंबे राजपथ को रीडेवेलप किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री आवास और उनके कार्यालय को भी शिफ्ट किया जाएगा। 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए संसद भवन को हाईटेक बनाने की तैयारी है। संसद भवन में सदस्यों के लिए आरामदायक सीट के साथ-साथ कंप्यूटर स्क्रीन भी लगी हुई होगी। त्रिकोणीय संसद भवन का निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है जबकि कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट का निर्माण 2024 तक पूरा होने की संभावना है।