2021 में होगी डिजिटल जनगणना, मोबाइल ऐप के जरिये होगी गिनती

2021 में होगी डिजिटल जनगणना, मोबाइल ऐप के जरिये होगी गिनती

NEW DELHI : डिजिटल क्रांति के इस दौर में अब जनगणना भी डिजिटल तरीके से होगी। केंद्र सरकार 2021 में होने वाली 16वीं जनगणना को डिजिटल तरीके से कराएगी। मोबाइल ऐप के जरिए देश में जनगणना कराने का फैसला किया गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2021 में मोबाइल ऐप के जरिए जनगणना कराई जाएगी। आंकड़े पूरी तरह से डिजिटल होंगे और इन आंकड़ों का इस्तेमाल देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। 

दिल्ली में नए जनगणना भवन का शिलान्यास करते हुए अमित शाह ने कहा कि अब वक्त टेक्नोलॉजी का है और दूसरे तरीके से आने वाले आंकड़े सरकार की योजनाओं को भी मदद पहुंचाएंगे। 16वीं जनगणना के ऊपर तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।