DESK : साल 2019 वनडे क्रिकेट के नाम रहा. इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप खेला गया. इसके कारण सभी टीमें शुरु से ही वनडे पर फोकस कर रही थी.
वहीं साल 2020 टी-20 के नाम होगा. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में ICC T-20 World Cup-2020 होने जा रहा है. जिसके कारण साल शुरू होते ही सभी टीम टी-20 पर फोकस करेगी. टी-20 World Cup-2020 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
भारतीय टीम जनवरी के पहले सप्ताह में ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जनवरी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड जाएगी और वहां भी टी-20 मैच खेलेगी.
जनवरी-फरवरी-मार्च में भारत के मैच का Full Schedule
5 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, पहला टी20 (गुवाहाटी)
7 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 (इंदौर)
10 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 (पुणे)
14 जनवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)
17 जनवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)
24 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, पहला टी20 (ऑकलैंड)
26 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 (ऑकलैंड)
29 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, तीसरा टी20 (हैमिल्टन)
31 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, चौथा टी20 (वेलिंगटन)
2 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, पांचवां टी20 (बे ओवल)
5 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, पहला वनडे (हैमिल्टन)
8 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)
11 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे (बे ओवल)
21 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट (वेलिंगटन)
29 फरवरी: भारत vs न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट (क्राइस्टचर्च)
12 मार्च: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे (धर्मशाला)
15 मार्च: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वनडे (लखनऊ)
18 मार्च: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे (कोलकाता)