2019 तक बीएड करने वालों के लिए अच्छी खबर, शिक्षक बहाली में हो पाएंगे शामिल

2019 तक बीएड करने वालों के लिए अच्छी खबर, शिक्षक बहाली में हो पाएंगे शामिल

PATNA : बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपने देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिन लोगों ने  2019 तक बीएड कर लिया है वे शिक्षक बहाली में शामिल हो पाएंगे। शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने से जुड़े आदेश जारी किए हैं। 



शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए आदेश में छूटी नियोजन इकाइयों को नियोजन प्रक्रिया पूरी करने से जुड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं। 3 अगस्त से मेधा सूची प्रकाशित करने होने लगा था। अब जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ 26 अगस्त तक अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दे दिया जाएगा। जिन नगर निकायों में शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है, वहां नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत जिला स्तरीय या अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी सदस्य होंगे, ताकि नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। जिन एसटीईटी-2011 पास अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने 26 सितंबर 2019 तक बीएड की परीक्षा पास कर ली हो, वे इसमें शामिल हो सकेंगे। इन सभी से आवेदन मिलने के बाद मेधा सूची में उचित स्थान देते हुए 3 अगस्त 2022 से मेधा सूची प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 



माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने इससे जुड़े आदेश जारी किए हैं, जिसमें सभी नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सभी जिला परिषद, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारीसमेत अन्य को लिखित आदेश जारी किया गया है। इसमें 28 जुलाई 2022 को विभाग के स्तर से जारी अधिसूचना में तय समय तालिका के अनुसार बहाली पूरी करने की बात की गई है।