देश की विकास दर भले ही कम हो, लेकिन एक साल में BJP ने की 2410 करोड़ रुपए की कमाई, सबको छोड़ा पीछे

देश की विकास दर भले ही कम हो, लेकिन एक साल में BJP ने की 2410 करोड़ रुपए की कमाई, सबको छोड़ा पीछे

DESK:  एक साल में बीजेपी को बंपर कमाई हुई है. 2018-19 वित्तीय साल में 2410 करोड़ रुपए की कमाई बीजेपी को हुई है. यही नहीं बीजेपी ने जमकर खर्च भी किया है. बीजेपी ने इस साल में 1000 करोड़ रुपए खर्च भी किया है.

बीजेपी के अलावे कई और राजनीतिक पार्टियां भी इसमें कम नहीं है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजनीतिक दलों की कमाई में जमकर इजाफा हुआ है. 6 दलों की कमाई कुल 3698 करोड़ रुपए हो गई है. इसमें से अकेले 2410 करोड़ रुपए बीजेपी की खाते में आई है.

कमाई में ममता की टीएमसी भी कम नहीं

बीजेपी के अलावे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी कमाई के मामले में कम नहीं है. सबसे अधिक वृद्धि टीएमसी की कमाई में हुई है. एक साल में 192.65 करोड़ रुपए की कमाई हुई है, जिसमें से पार्टी ने 11.50 करोड़ खर्च किया है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई की कमाई में 2308.92 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. कमाई में 52 फीसदी यानी 1931.43 करोड़ रुपया इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से सभी दलों को आया है. कांग्रेस को 918.03 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. सीपीएम को 100.96 करोड़ रुपए और सीपीआई की कमाई में 5.60 करोड़ का इजाफा एक साल में हुआ है.