ARARIYA :दो साल का मासूम सत्यम अंधविश्वास का भेंट चढ़ गया. घटना नरपतगंज के बसमतिया ओपी क्षेत्र की है. जहां दो साल के सत्यम की हत्या करके उसके घर के बाहर ही शव को फेंक दिया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि आरोपी महिला झाड़ फूंक पर विश्वास करती थी. उसकी बेटी को कोई संतान नहीं है. जिसके कारण वह अक्सर किसी तांत्रिक के पास जाया करती थी. इसी अंधविश्वास में बच्चे की हत्या की है. बच्चे की हत्या के बाद मंगलवार को गांव में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. सत्यम के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सत्यम 15 दिन पहले खैरा चंदा से अपने मां के साथ ननिहाल आया था. वह तीन भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था. उसके पिता दीपक यादव पंजाब में मजदूरी करते हैं. सत्यम घर के बाहर से खेलने के दौरान लापता हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आसपास के हर घर में उसकी तलाशी शुरू की गई.करीब 8 घंटे देर शाम के करीब पड़ोस में रहने वाली बीबी अजमुन के घर की तलाशी लेने पहुंचे तो उन्होंने जाने से मना करने लगी.परिजनों को महिला पर शक हुआ। जब अंदर जाकर देखा तो ट्यूबेल के समीप गड्ढे में बच्चे की लाश पड़ी थी. जिसकी सूचना परिजनों से बसमतिया ओपी पुलिस को दिया. पुलिस त्वरित करवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी महिला बीबी अजमुन को आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.