PATNA : बिहार के प्रशासनिक महकमे से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. राज्य के 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लघु जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात गोपाल मीणा को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इसके अलावा निर्वाचन विभाग में ही दूसरे आईएएस अधिकारी की अतिरिक्त तैनाती की गई है. श्रम संसाधन विभाग में श्रम आयुक्त के पद पर तैनात सुश्री रंजीता को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस सुश्री रंजीता श्रम आयुक्त के अलावे पहले से नियोजन एवं प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग में निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं. सरकार ने दोनों आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार में जिस तरह से 2 आईएएस अधिकारियों को निर्वाचन विभाग में तैनात किया गया है. वह इस बात का संकेत है कि सरकार अब विधानसभा चुनाव की तरफ कदम आगे बढ़ा रही है. निर्वाचन विभाग में अधिकारियों की कमी के कारण वहां अतिरिक्त आईएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है.