PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारों से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी राम अनुग्रह नारायण सिंह को संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पद पर तैनात किया गया है. वह संयुक्त सचिव राज्यपाल सचिवालय में तैनात थे. इसके अलावा अरविंद कुमार चौधरी जो प्रतिनियुक्ति के आधार पर योगदान देकर सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उन्हें अब विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके अलावा जो अधिसूचना जारी की है उसमें प्रवीण कुमार गुप्ता जो संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पद पर तैनात थे, उनको अब संयुक्त सचिव राज्यपाल सचिवालय में पोस्टिंग दी गई है.
सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का भी तबादला किया है. पुरुषोत्तम पासवान को सचिव राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पद पर तैनात किया गया है. जबकि अनिल कुमार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी सारण छपरा, रजनीश कुमार को उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया गया है. नूर अहमद शिवली को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हथुआ गोपालगंज के पद पर तैनात किया गया है.
सुनील दत्त झा को वरीय उप समाहर्ता शिवहर के पद पर पोस्टिंग दी गई है. अशोक कुमार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बगहा पश्चिमी चंपारण, सुधीर रंजन को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा सदर, श्रेया कश्यप को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जहानाबाद और पूजा कुमारी को वरीय उप समाहर्ता भोजपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है.