BEGUSARAI : बेगूसराय जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुख्यात अपराधी को थाने से भगाने के आरोप में दो होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों होमगार्ड जवानों ने कुख्यात अपराधी रजनीकांत को रतनपुर थाने से भगाने में मदद की थी जिसके बाद जांच में दोनों पकड़ा गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को रतनपुर थाने की पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधी रजनीकांत को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद रजनीकांत रतनपुर थाने से फरार हो गया था. रजनीकांत के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बाद में बड़े अधिकारियों के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया और मामले की जांच की गई. जांच में दो होमगार्ड जवान दोषी पाए गए.
जांच में पता चला कि दोनों होमगार्ड जवानों ने रजनीकांत की थाने से भागने में मदद की थी. जिसके बाद दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.