घूसखोरी के चक्कर में 2 दारोगा सस्पेंड, SP ने 3 पुलिसवालों को किया निलंबित

घूसखोरी के चक्कर में 2 दारोगा सस्पेंड, SP ने 3 पुलिसवालों को किया निलंबित

BANKA : बिहार में पुलिसवालों के रिश्वतखोरी के कई मामले लगातार सामने आते रहते हैं. अवैध वसूली में दो दारोगा और एक पुलिसकर्मी को एसपी ने सस्पेंड किया है. इन दोनों पुलिसवालों के ऊपर गाड़ी वालों से अवैध पैसे की वसूली करने का आरोप है. मामला बांका जिले का है. जहां पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने आरोपी पुलिसकर्मियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. 


बांका जिले के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध खनिज परिचालन में विफल रहने और अवैध वसूली के आरोप में दोनों पुलिसवालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 15 फ़रवरी को भलजोर चक पोस्ट बौंसी में तैनात दारोगा महेंद्र प्रसाद यादव को लेकर एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो गाड़ी वालों से अवैध वसूली कर रहे थे. 


एसपी ने बताया कि दारोगा महेंद्र प्रसाद यादव के साथ-साथ किशोर यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एसपी ने आगे बताया है कि वाहनों को रोककर अवैध वसूली के आरोप में फुल्लीडुमर थाना में पोस्टेड दारोगा उमेश झा को भी दोषी पाया गया. जिस कारण उन्हें भी निलंबित कर दिया  गया है. उधर एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.