कल से आपके घर में लगेगा रिचार्ज वाला बिजली मीटर, मोबाइल पर मिलेगी बिल की सारी जानकारी

कल से आपके घर में लगेगा रिचार्ज वाला बिजली मीटर, मोबाइल पर मिलेगी बिल की सारी जानकारी

PATNA : सरकार की ओर से घरों में स्मार्ट बिजली मीटर यानी कि रिचार्ज वाला बिजली का मीटर लगाने की तैयारी कर ली गई है. 1 मार्च यानी कि कल से ही घरों और दुकानों में रिचार्ज वाला बिजली मीटर लगाया जायेगा.  बिजली बिल अधिक आने, बिल प्रिंट में गड़बड़ी और बिल जमा करने में होने वाली परेशानियों से आपको छुटकारा मिल जाएगा. सरकार इसके लिए लगभग साड़ी तैयारियां पूरी कर चुकी है. 


पटना सिटी और गुलजारबाग के लगभग 20 हजार औद्योगिक और व्यवसायिक उपभोक्ताओं का मीटर प्रथम चरण में बदला जाएगा. लो वोल्टेज की समस्या जैसी कई शिकायतों को दूर करने के लिए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम एक मार्च से शुरू किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता पुष्कर कुमार और सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बदले जाने वाले मीटर से उपभोक्ताओं को एक साथ कई लाभ होगा. बिना किसी झंझट के बिजली की खपत के अनुसार, उपभोक्ता स्मार्ट मीटर को बेहद आसान तरीके से रिचार्ज कर लेंगे. 


कार्यपालक अभियंता ने आगे बताया कि रात में और छुट्टी के दिन रिचार्ज का पैसा खत्म हो जाने पर बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. कार्य अवधि में ही बिजली कनेक्शन बंद होगा ताकि उपभोक्ता मीटर रिचार्ज कर आपूर्ति बहाल कर लें. अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को हमेशा रिचार्ज की उपलब्ध राशि से अपडेट करता रहेगा. घर-दुकान और प्रतिष्ठान में बिजली आपूर्ति नहीं होने की जानकारी उपभोक्ता को मोबाइल पर मिल जाएगी. बिजली की खपत और लोड के बारे में जानकारी मिलेगी. 


स्मार्ट मीटर को ऑन लाइन, बिल भुगतान काउंटर, वसुधा केंद्र पर आसानी से अपनी आवश्यकतानुसार रिचार्ज किया जा सकता है. इस मीटर से विभाग को भी फायदा होगा कि बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की नौबत नहीं आएगी. पटना सिटी प्रमंडल में करीब 9500 और गुलजारबाग प्रमंडल में लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं का मीटर बदलने का काम मार्च में तेजी से होगा.