1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 16 Jul 2019 12:23:29 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक विदेशी रेगुलर पिस्टल, दो कट्टा और 18 गोलियां बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बाढ़ के पंडारक के भोला सिंह की हत्या के नियत से इलाके में जमा हुए हैं. इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी पहले भी बैंक डकैती और पटना में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. कई मामले में जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोलू कुमार, छोटू कुमार और राजवीर कुमार के रुप में हुई है. फिलहाल सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.