DESK: छपरा में दारोगा और सिपाही की हत्या के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. तेजस्वी ने इस हत्याकांड की आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण और उनके पति अरूण सिंह के साथ नीतीश कुमार की तस्वीरें जारी की है. तेजस्वी यादव ने सवाल पूछा है कि हर जघन्य मामले के आरोपियों के साथ क्यों निकलता है नीतीश का संबंध.
मीना अरूण और अरूण सिंह के साथ सीएम की तस्वीरें
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के ट्विटर अकाउंट से चार तस्वीरें जारी की गयी हैं. इन चारों तस्वीरों में नीतीश कुमार को आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण और उनके पति अरूण सिंह के साथ दिखाया गया है. तेजस्वी ने पूछा है कि छपरा की मीना अरूण और अरूण सिंह से लेकर मुजफ्फरपुर के ब्रजेश ठाकुर तक, सारे जघन्य अपराध के आरोपियों का संबंध नीतीश कुमार के साथ क्यों निकलता है.
क्या है पूरा मामला
20 अगस्त को छपरा के मढ़ौरा में पुलिस टीम पर अपराधियों में अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें दरोगा मिथलेश सिंह के साथ ही सिपाही फारूक अहमद और संजीव कुमार को गोली लगी थी. दरोगा मिथलेश सिंह और सिपाही फारूक अहमद की मौत हो गयी थी. अपराधियों ने AK-47 के साथ साथ दरोगा की पिस्तौल भी लूट ली थी. इस घटना में जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था उसका लाइसेंस जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण के नाम पर निर्गत था. पुलिस ने कल मीना अरूण को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले से ही मोस्ट वांटेंड हैं जिप अध्यक्ष के पति
जिला परिषद अध्यक्ष के पति अरूण सिंह पहले से ही कई आपराधिक मामलों के आरोपी रहे हैं. अरूण सिंह पर ही दरोगा और सिपाही की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. अरूण सिंह फिलहाल बलिया जेल में बंद हैं. वहां उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1166262541892218880