बंद होगी लालू की चलायी गरीब रथ, सस्ते AC में सफर पर रेलवे ने लगाई लगाम

बंद होगी लालू की चलायी गरीब रथ, सस्ते AC में सफर पर रेलवे ने लगाई लगाम

DELHI : रेलवे ने एसी में सस्ते सफर को खत्म करने का फैसला किया है। रेलवे इसके लिए सभी गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदल रही है यानी गरीब रथ ट्रेन जल्द ही आपको पटरी पर दौड़ती नहीं दिखेंगी। https://www.youtube.com/watch?v=hkK68thNMD0&feature=youtu.be साल 2006 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने एसी क्लास में सस्ते रेल सफर के कॉन्सेप्ट पर काम करते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। लालू यादव के रेल मंत्री रहते गरीब रथ चलाए जाने का फैसला लोगों को पसंद आया था लेकिन अब रेलवे इन सभी गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदलने जा रही है। इसकी शुरुआत काठगोदाम-जम्मू और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ को मेल एक्सप्रेस में बदलने के साथ कर दी गई है। गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदले जाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि गरीब रथ की बोगियां 14 साल पुरानी हो गई है। पुराने हो चुके डब्बों के साथ गरीब रथ ट्रेन का ट्रैक पर चलना सुरक्षित नहीं है लिहाजा देश भर में चल रही दो दर्जन से ज्यादा गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में बदलने का फैसला लिया गया।