18000 फीट की ऊंचाई पर विमान का इंजन हुआ फेल, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

18000 फीट की ऊंचाई पर विमान का इंजन हुआ फेल, दिल्ली में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

DELHI: जयपुर से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-7468 का दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। ऐसा कराने के पीछे का कारण यह था कि जब विमान 18 हजार फीट पर थी तभी एक इंजन फेल हो गया था। 


इंडिगों की विमान में कुल 70 पैसेंजर सवार थे। जब इस बात की जानकारी यात्रियों को हुई तो सभी की सांसें फूल गई। सभी भगवान का नाम लेने लगे। घटना 19 नवम्बर की शाम 7 बजे की बतायी जा रही है। इस दौरान खराब इंजन के साथ इंडिगो की विमान 30 मिनट तक हवा में उड़ती रही। 


जिसके बाद फ्लाइट के पायलट ने इस बात की सूचना एटीसी दिल्ली को दी और विमान की इमरजेंसी लैंडिग की परमिशन मांगी। आधे घंटे बाद दिल्ली ATC से इमरजेंसी लैंडिंग का परमिशन दिया गया। जिसके बाद रात के करीब सवा 8 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। 


फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी पैसेंजर्स को फिर दूसरे विमान से देहरादून भेजा गया। इस मामले को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट में टेक्निकल प्रोब्लम आई थी जिसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट किया गया। 


वही दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान के एक इंजन में खराबी आई थी जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गयी जिसके बाद उसमें सवार पैसेजर्स को दूसरे विमान से देहरादून भेजा गया।