18+ के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की जगह CM की फोटो, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस पर आपत्ति क्यों?

18+ के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की जगह CM की फोटो, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस पर आपत्ति क्यों?

DESK: कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब तीसरी लहर की चर्चा शुरू हो गई है। तीसरी लहर को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें पहले से ही सजग हो गई हैं। कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम से कम पड़े इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। कोवैक्सिन और कोविशील्ड अभी यही दो वैक्सीन है जो लोगों को लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा एक सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की फोटो हटाकर सीएम भूपेश बघेल की फोटो लगा दी है। 18 प्लस के लोगों को मिलने वाली वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम की जगह सीएम भूपेश बघेल की फोटो नजर आ रही है। 



छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले पर कहा कि इसमें गलत क्या है? केंद्र सरकार की ओर से जो वैक्सीन मिले हैं और जिन्हें यह वैक्सीन लगाई जा रही है उनके सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी का ही फोटो है। लेकिन 18 से 44 साल की जनता के लिए जो वैक्सीन छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदे हैं उसमें यदि सीएम भूपेश बघेल की फोटो है तो आपत्ति क्यों?



छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो लगा सर्टिफिकेट वैक्सीन लेने वाले लोगों को दिया जा रहा है। हालांकि बीजेपी ने ऐतराज जताते हुए कहा कि आपदा में भी कांग्रेस प्रचार का मौका नहीं छोड़ना चाहती यही कारण है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फोटो वाले सर्टिफिकेट 18+ के लोगों को दी जा रही है।



दरअसल देशभर में वैक्सीन के लिए जारी कोविन ऐप की बजाय छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 से 44 साल की उम्र वालों के टीकाकरण के लिए अपनी वेबसाइट सीजीटीईईकेए लॉन्च किया है। जिस पर युवा रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा रहे हैं। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद जो सर्टिफिकेट दी जा रही है उस पर पीएम मोदी की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगी हुई है। इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है।