18 फरवरी को पटना आएंगे प्रशांत किशोर, दिल्ली के बाद अब बिहार पर नजर

18 फरवरी को पटना आएंगे प्रशांत किशोर, दिल्ली के बाद अब बिहार पर नजर

PATNA : दिल्ली चुनाव के बाद बिहार से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. जेडीयू से बाहर किए गए प्रशांत किशोर 18 फरवरी को पटना आएंगे. प्रशांत किशोर पटना आने के बाद अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे. सीएए के मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग जाकर विरोध जताने वाले प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

प्रशांत किशोर पार्टी लाइन से अलग जाकर लगातार अपनी राय सामने रख रहे थे। पीके के रुख से नीतीश कुमार नाराज दिखे और आखिरकार उन्हें जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. तब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि वह दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में ही डेरा जमाएंगे।दिल्ली में केजरीवाल की जीत से प्रशांत किशोर का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। जाहिर है अब वह दिल्ली से पटना कुछ करने की तैयारी में है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को शपथ लेंगे. दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की ताजपोशी होगी. अरविंद केजरीवाल की ताजपोशी के बाद प्रशांत किशोर पटना का रुख करेंगे.