DESK: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से रविवार, 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक देशभर में अपनी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में देश भर में हड़ताल और प्रदर्शन किया गया। अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर ओपीडी सेवा तक इससे प्रभावित हो गयी। जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये। कई अस्पतालों में कामकाज ठप हो गया है। आईएमए ने देशभर में विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ कैंडल मार्च निकाला गया। वही धरना प्रदर्शन के दौरान मेडिकल स्टूडेंट पर भी हमला किया गया। भीड़ ने कोलकाता के अस्पताल में तोड़फोड़ की और अस्पताल के विभिन्न हिस्सों को नष्ट कर दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों पर भी हमला किया गया।
आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में क्रूर अपराध और गुंडागर्दी के बाद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। मेडिकल एसोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी आधुनिक डॉक्टरों द्वारा सेवाएं वापस लेने की घोषणा की। शनिवार 17.08.2024 को सुबह 6 बजे से रविवार 18.08.2024 को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे देशभर में अपनी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की। हालांकि कि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रखी जाएगी। ओपीडी बंद रहेगा और किसी तरह की सर्जरी नहीं की जाएगी।
कटिहार में कोलकाता मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और नृशंस हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा डॉक्टर और अधिवक्ता के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। वही महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सीमा झा ने रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। सीमा झा ने अपने ही सरकार से ऐसे मामले में कड़े कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा की बंगाल के सरकार के कई ऐसे रशुखदार लोग है जो इस हत्या और रेप के मामले में संलिप्त है जिन्हे बंगाल की मामला सरकार बचाना चाहती है। कोलकाता में हुई घटना के विरोध में तमाम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी देने की मांग की।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में पटना में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। एक तरफ डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला तो वही दूसरी ओर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं और एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया।