जुर्माने का ‘जिन्न’...कुर्ता-पजामा और चप्पल पहनकर टैक्सी चलाने पर कटा 1600 रुपये का चालान

जुर्माने का ‘जिन्न’...कुर्ता-पजामा और चप्पल पहनकर टैक्सी चलाने पर कटा 1600 रुपये का चालान

JAIPUR: देशभर में नये ट्रैफिक रूल्स लागू होने के बाद चालान कटने की कई सारी घटनाएं आए दिन सामने आती हैं. नये कानून के मुताबिक ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर लोगों को भारी फाइन भरना पड़ रहा है.


इसी बीच चालान कटने का मामला राजस्थान से सामने आया है. राजस्थान में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं किया गया है, लेकिन पुराने मोटर व्हीकल एक्ट की सख्ती से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्रेस कोड पर ट्रैफिक पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है.


जयपुर में एक टैक्सी चालक का 1600 रुपये का चालान काटा गया है. टैक्सी का ड्राइवर पजामा और चप्पल पहनकर गाड़ी चला रहा था. इतना ही नहीं चालक के कमीज के ऊपर के बटन खुले हुए थे, लिहाजा ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 1600 रुपये का चालान काट दिया. चालान काटने वाले इंस्पेक्टर का कहना है कि पुराने मोटर व्हीकल एक्ट में भी टैक्सी चालकों के लिए ब्लू शर्ट और पैंट का ड्रेस कोड है. लिहाजा नियमों को तोड़ने पर 1600 रुपये फाइन किया गया है.