15 जनवरी से सूबे में चक्का जाम, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन और सरकार के बीच वार्ता फेल

15 जनवरी से सूबे में चक्का जाम, ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन और सरकार के बीच वार्ता फेल

PATNA : बिहार में 15 जनवरी से ट्रकों का चक्का जाम हो जाएगा बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। एसोसिएशन और सरकार के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद यह ऐलान किया गया है। ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार में उन्हें जो आश्वासन दिया था वह पूरा नहीं किया गया। 


बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के मुताबिक सरकार ने एसोसिएशन की मांगों को लेकर उदारता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया था. एसोसिएशन को यह कहा गया था कि 1 हफ्ते के अंदर उनकी सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई. आखिरकार एसोसिएशन में 15 जनवरी कि आधी रात से ट्रकों का चक्का जाम करने का फैसला किया है.

एसोसिएशन का कहना है कि 12 चक्के से ऊपर के ट्रकों को मिट्टी और बालू की धुलाई से प्रतिबंधित और 14 चक्के से नीचे की गाड़ियों की बॉडी की ऊंचाई 3 फीट से 3:30 फीट तक ढलाई करने की अनुमति दी गई है. एसोसिएशन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है. संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार के मुताबिक आंदोलन के दौरान आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सारी चीजों को शामिल किया जाएगा. ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा कर सरकार के सामने ट्रक एसोसिएशन अपना विरोध जताया का एसोसिएशन में  चक्का जाम कर घेरा डालो डेरा डालो का नारा देते हुए सरकार के खिलाफ संघर्ष की घोषणा की है.