15 अप्रैल से ट्रेनें चलने को तैयार, 'ट्रेन फॉर रन' के आदेश का है इंतजार

15 अप्रैल से ट्रेनें चलने को तैयार, 'ट्रेन फॉर रन' के आदेश का है इंतजार

DESK : कोरोना के कहर को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए सभी तरह की यात्रा पर बैन है. बस, ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक की सेवाओं पर रोक है. लॉकडाउन खत्म होने को लेकर सस्पेंस है. यह आगे भी बढ़ाया जा सकता है. 

इसी बीच रेल मंत्रालय ने 15 अप्रैल से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए सभी डिवीजन से तैयारी रखने को निर्देश दिए हैं. जिसे लेकर लखनऊ, इज्जतनगर और मुरादाबाद रेल मंडल ने सारी ट्रेनें, रेल इंजन और स्टेशनों को सैनिटाइज कराना शुरू कर दिया है. तेजी से सैनिटाइजेसन का काम किया जा रहा है. अब बस रेल मंत्रालय के हरी झंडी का इंतजार है. जैसे ही वहां से हरी झंडी मिलेगी उस दिन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.


इस बाबत अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड के तरफ से किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन हमारी तैयारी पूरी है. बस ट्रेन संचालन के लिए बोर्ड से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. ट्रेन के सभी रैक सैनिटाइज करा दिए गए हैं. एक-एक सीट, कोच हैंडल, टॉयलेट सैनिटाइज किए हैं. उनका कहना है कि ट्रेन फ़ॉर रन के आदेश मिलते ही एक साथ ये सारी व्यवस्था नहीं की जा सकती है,इसलिए पहले से ही तैयारी की जा रही है.