DESK : पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जिसने अपने नाम और पहचान बदलकर देश के सात राज्यों में 14 महिलाओं के साथ शादी रचाई है. इस घटना की जानकारी पाकर हर कोई हैरान रह गया है. वह अक्सर देश के विभिन्न राज्यों में घूमता था. इस ठग ने महिलाओं को कभी डॉक्टर तो कभी सरकारी अधिकारी बनकर फंसा रहा है.
बता दें यह व्यक्ति अक्सर मैट्रिमोनियल साइट पर उन महिलाओं को टारगेट करता था. जिनकी शादी नहीं हो रही हो. और इसके अलावा वह विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी अपना शिकार बनाता था. फिर शादी के बाद वह महिलाओं की ज्वेलरी और पैसे लेकर फरार हो जाता था.
इस मामले में पिछले साल दिल्ली की एक स्कूल टीचर ने ओडिशा के भुवनेश्वर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तब पीड़ित टीचर ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उससे 2018 में नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. फिर वह टीचर को कुछ समय के लिए भुवनेश्वर लाया था. बाद में महिला टीचर को पता चला कि उसके पति ने उससे झूठ बोला और धोका दिया है. उसकी पहचान नकली थी और वह पहले भी कई महिलाओं से शादी कर चुका था.
भुवनेश्वर के डीसीपी ने बताया, आरोपी केंद्रपाड़ा के भगवानपुर के सिंघल इलाके का रहने वाला है और उसका असली नाम रमेश चंद्र स्वैन है. वह अक्सर देश के विभिन्न राज्यों में घूमता था. इस बीच में फुर्सत मिलने पर असम के गुवाहाटी में रहने वाली अपनी पहले की पत्नी के पास चला आता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 1982 से अब तक वह 14 शादियां कर चुका है. इन शादियों का मकसद महिलाओं के पैसे हड़प करना था. उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चार महिलाओं से संपर्क किया है. आरोपी रमेश चंद्र स्वैन ने वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में बैचलर की डिग्री ले रखी है. उसने कोलकाता से एमडी भी कर रखा है.