MUMBAI: बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड फिल्मों में फिर से कमबैक करने को तैयार है. शिल्पा 13 साल बाद फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. सबसे खास बात तो ये है कि इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के पति का किरदार निभाने के लिए फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में काम कर चुके एक्टर समीर सोनी को चुना गया है.
बता दें शिल्पा शेट्टी आखिरी बार फिल्मों में 2007 में देखा गया था. जिसके बाद शिल्पा ने फिल्मों से दूरियां बना ली थी, हालांकि इस दौरान शिल्पा छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज में नजर आती रही.
इस फिल्म को लेकर समीर और शिल्पा काफी उत्साहित नजर आ रहे है. समीर का कहना है कि शिल्पा एक बहुत अच्छी इंसान है और उनके साथ काम करने का मौका मिला है ये मेरे लिए काफी खुशी की बात है. समीर ने ये भी कहा कि जब वो बिग बॉस 4 में थे उस समय शिल्पा ने मुझे काफी सपोर्ट किया था.