1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 08:39:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां राजस्व विभाग ने 13 सर्किल अफसर को शोकॉज नोटिस भेजा है. काम में लापरवाही बरतने को लेकर इन अफसरों से जवाब मांगा गया है. इन अफसरों पर गाज गिरने की आशंका है. विभाग इनके खिलाफ कोई कड़ा कदम उठा सकती है.
राजस्व विभाग ने जून तक के लंबित आवेदनों का निबटारा 31 अक्टूबर तक करने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर अब शोकॉज नोटिस भेजी गई है. ये सभी सर्किल अफसर भागलपुर जिले के हैं. एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि सभी सीओ से आवेदनों के निबटारा नहीं होने के कारणों की जानकारी मांगी है. अगर संतोषजनक जवाब सही नहीं मिला तो काम में लापरवाही बरतने को लेकर विभाग कड़ा कदम अख्तियार कर सकता है.
भागलपुर के डीएम ने डीसीएलआर से तीन दिन में समीक्षा कर प्रतिवेदन मांगा है. प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक सन्हौला अंचल में 70 प्रतिशत, जगदीशपुर में 55.5 प्रतिशत, सुल्तानगंज में 39.7 प्रतिशत, पीरपैंती में 35.89 प्रतिशत, कहलगांव में 28.18 प्रतिशत, सबौर में 19.49 प्रतिशत, रंगरा चौक में 14.50 प्रतिशत, शाहकुण्ड 3.07 प्रतिशत, नाथनगर 2.11 प्रतिशत, गोपालपुर 1.09 प्रतिशत, नवगछिया 1.09 प्रतिशत, खरीक .85 प्रतिशत और गोराडीह में .6 प्रतिशत आवेदन लंबित था. इन सभी सीओ को कई बार आवेदनों का निबटारा करने के लिए रिमाइंडर भेजा गया था.
एडीएम ने बताया कि म्यूटेशन में लापरवाही बरतने पर शाहकुण्ड, गोपालपुर और सुल्तानगंज सीओ के विरुद्ध आरोपपत्र गठित करते हुए शोकॉज किया गया है. इसके अलावा कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती और जगदीशपुर सीओ को भी शोकॉज किया गया है. एडीएम ने बताया कि ऑनलाइन म्यूटेशन की नियमित समीक्षा की जा रही है. कुछ अंचलों में काफी संख्या में आवेदन लंबित हैं. इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सभी सीओ को समय सीमा के अंदर आवेदनों का निबटारा करने की चेतावनी दी गयी है.