1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 08:12:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्रीय चयन पर्षद यानी सिपाही भर्ती ने नियुक्ति हुए 1308 विचाराधीन अभ्यर्थियों में से 1248 की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी है. पटना हाईकोर्ट के आदेश पर चयन पर्षद ने इसकी अनुशंसा की है. इन अभ्यर्थियों को 25 जिला पुलिस बल और बीएमपी में नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
1308 विचाराधीन अभ्यर्थियों में से 1248 की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है, वहीं अभिलेखों की जांच के बाद 60 अभ्यर्थियों को अयोग्य पाया गया. इमनमें 39 कैटेगरी के मिसमैच के कारण इन्हें अयोग्य करार दिया गया है. आपको बता दें कि ये पूरा मामला साल 2009 में निकले सिपाही बहाली से जुड़ा है.
इस मामले में 16 जनवरी को पुलिस मुख्यालय ने मेरिट लिस्ट जारी करके 1308 कैंडिडेट में योग्य कैडिंडेट की नियुक्ति के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को लेटर लिखा था. अगस्त 2010 में अंतिम रूप से चुने गये 2219 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी गई थी, जबकि बाकि बचे 7891 पदों के लिए 7879 की लिस्ट जारी की गई थी. जिसके विरोध में अभ्यर्थी पटना हाईकोर्ट चले गये थे. 25 नवंबर को इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया था. जिसके बाद 1308 विचाराधीन कैंडिडेट की लिस्ट केंद्रीय चयन पर्षद के पास डीजीपी ऑफिस ने नियुक्ति के लिए भेजी थी.