Georgia: जॉर्जिया के माउंटेन रिसॉर्ट में 12 भारतीयों की मौत, MIA ने बताया कैसे गई जान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Dec 2024 08:55:03 PM IST

Georgia: जॉर्जिया के माउंटेन रिसॉर्ट में 12 भारतीयों की मौत, MIA ने बताया कैसे गई जान

- फ़ोटो

Georgia: जॉर्जिया के गुडौरी पर्वतीय रिसॉर्ट में स्थित एक भारतीय रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिकों की मृत्यु (12 Indians died) हो जाने की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। भारतीय उच्चायोग (MIA) के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सभी मृतकों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड लीकेज के कारण हुई है।


जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मृतकों के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर स्थित एक बेडरूम के पास एक पावर जनरेटर रखा गया था। 


बताया जा रहा है कि बिजली कटने के बाद जब जनरेटर चालू किया गया तो इससे निकली कार्बन मोनोऑक्साइड बंद कमरे में जमा हो गई, जिसके कारण वहां मौजूद सभी लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना बेहद दुखद है और इसको लेकर पूरे भारतीय समुदाय में शोक की लहर है।