ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

12 घंटे के अंदर अगवा छात्र बरामद, 4 अपहर्ता भी गिरफ्तार

12 घंटे के अंदर अगवा छात्र बरामद, 4 अपहर्ता भी गिरफ्तार

20-Jan-2024 06:56 PM

MADHEPURA: मधेपुरा से अगवा 15 साल के छात्र को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। वही चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है ये लोग कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


दरअसल 19 जनवरी को मधेपुरा के मुरलीगंज में ट्यूशन पढ़ने जा रहे रतनपट्टी गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया गया था। लग्जरी कार से आए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना के 12 घंटे के भीतर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। वही चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। 


मधेपुरा पुलिस ने इसका खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि छात्र को अगवा करने के बाद अपराधियों के द्वारा परिजनों के मोबाइल पर फोन करके 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी। इस बात की सूचना परिजनों ने लोकल पुलिस को दी थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अगवा छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी। एसपी राजेश कुमार के निर्देश और एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। 


इस टीम में कई थानाध्यक्ष और पुलिस बल शामिल थे जो लगातार अपराधियों पर दबिश बना रहे थे। पुलिस की दबिश के बाद अपराधियों ने अगवा छात्र को देर रात भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा नहर के समीप एनएच 107 मुख्य मार्ग पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गये। वहीं मधेपुरा पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के आजाद टोला से गिरफ्तार किया गया है। 


वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने के लिए पिछले 20 दिनों से अपराधी प्लान बना रहे थे। इस कांड में कई और लोग शामिल हैं, जिन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पहले से भी कई कांड में शामिल हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।