GOPALGANJ : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नियोजित शिक्षकों से जुटी हुई. 118 नियोजित शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. सैकड़ों हड़ताली शिक्षकों के ऊपर निलंबन की कार्रवाई होने से हड़ताली टीचरों में हड़कंप मच गया है. उप विकास आयुक्त की ओर से शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. इसके साथ ही निलंबित टीचरों की नौकरी खत्म करने की भी अनुसंशा की गई है.
मामला बिहार के गोपालगंज जिले की है. जहां के 188 नियोजित शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है. इंटरमीडिएट की कॉपी के मूल्यांकन से दूरी बनाने के कारण इनके ऊपर यह एक्शन लिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से पहले से हड़ताली शिक्षकों के ऊपर इतनी बड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. विभाग की ओर से नोटिस जारी कर मूल्यांकन की ड्यूटी से गायब रहने वाले टीचरों कर उनके खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दिया गया था.