RANCHI: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड दौरे पर आ रहे है। 11 फरवरी को रांची आएंगे जहां जनजाति सम्मेलन में शामिल होंगे। बीजेपी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित है। वही इससे पूर्व 4 फरवरी को पीएम मोदी धनबाद आएंगे जहां सिंदरी के हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे।
इस बात की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया को दी। राधा मोहन दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को रांची आ रहे है। रांची में 11 फरवरी को ST मोर्चा द्वारा एक राष्ट्रीय अधिवेशन होना है इसी कार्यक्रम में वो शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले 4 फरवरी को धनबाद में फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे।