1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Fri, 26 Jul 2024 08:16:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी राजधानी के NH-30 पर तेज रफ्तार पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गया। हाईवा और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर के बाद पिकअप वैन पर लोड सब्जी सड़क पर बिखर गई। फिर क्या था लोग सब्जी पर टूट पड़े और जमकर लूटपाट मचाई। जिसके हाथ जितनी सब्जी लगी वह लेकर फरार हो गया।
दरअसल, घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास की है, जहां तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने सब्जी लदे पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार ती कि पिकअप वैन के परखचे उड़ गए। साथ ही दोनों गाड़ियां भी पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप भान के चालक घायल हो गया और गाड़ी में ही फंस गया। जिसे बड़ी मसकत के बाद लोगो ने गेट तोड़ कर बाहर निकाला।
वहीं पिकअप भान के पलटने पर सब्जी भी सड़क पर आ गिरा। जिसके बाद आसपास के लोग और राहगीरों में सब्जियां लूटने की होड़ लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना और ट्रैफिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों गाड़ियों को बीच सड़क से उठाया। साथ ही दोनो गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। घटना के बाद हाईवा का चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
पिकअप वैन का चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आसनसोल से सब्जी लेकर पिकअप वैन पटना के मीठापुर जा रहा था और जैसे ही महादेव स्थान के नजदीक पहुंचा, तेज रफ्तार से आ रही हाईवे ने पिकअप वैन में टक्कर मार दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी करवाई में जुट गई है।