हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा, तेल टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत

हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा, तेल टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत

JIND: बड़ी ख़बर हरियाणा के जींद से है, जहां एक तेल टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. हिसार में आयोजित आर्मी की भर्ती से लौट रहे युवक जिस ऑटो पर सवार थे, उसे जींद के रामराये गांव के पास तेल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी.


इस भीषण हादसे में ऑटो चालक समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में सिर्फ एक युवक बचा है जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.


दरअसल जींद में मंगलवार को आर्मी में युवाओं की भर्ती थी. जिसमें करीब 10 युवकों का चयन हुआ था. मेडिकल समेत सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब हिसार से युवक किराये के ऑटो से जींद वापस आ रहे थे, तभी रामराये गांव के पास सामने से आ रहे टैंकर ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.